वाहन चोरों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने की गई गैंगस्टर की कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोरी के अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने गैंग लीडर मेहकार व गैंग सदस्य सावेज व समीर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 76/22 धारा 2 /3 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण
— मेहकार पुत्र तजुमुल निवासी उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के पीछे मोहल्ला पावधोइ ज्वालापुर जनपद हरिद्वार (गैंग लीडर)
— सावेज पुत्र इकबाल निवासी बाबर कॉलोनी ज्वालापुर (गैंग सदस्य)
— समीर पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर (गैंग सदस्य)

उपरोक्त अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 651/21 धारा 379 411 34 आईपीसी कोतवाली ज्वालापुर
मुकदमा अपराध संख्या 653/21 धारा 379 411 34 आईपीसी कोतवाली ज्वालापुर
मुकदमा अपराध संख्या 654 /21 धारा 379 411 34 आईपीसी कोतवाली ज्वालापुर
मुकदमा अपराध संख्या 464 /21धारा 379 411 34 आईपीसी थाना रानीपुर