हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बीचोंबीच बनेगा गेट, आईजी संजय गुंज्याल ने रूकवाया दीवार निर्माण का काम




Listen to this article


जोगेंद्र मावी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने बीचोंबीच में बने करीब 80 साल पुराने गेट को बंद किए जाने का विरोध व्यापारियों ने किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे मेला आईजी संजय गुंज्याल ने रेलवे की ओर से चल रहे दीवार निर्माण कार्य को रूकवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि गेट बनेगा। इस पर मेयर अनीता शर्मा समेत व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
रेलवे प्रशासन द्वारा गेट के स्थान पर दीवार बनाए जाने का मेयर अनीता शर्मा और स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी दीवार का काम शुरू होने पर रुकवाया गया था। शनिवार को एक बार पुनः दीवार का काम शुरू करके दीवार खड़ी की गई। जिसको लोगो ने रुकवा दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जब अधिकारियों द्वारा दीवार नहीं बनाने की बात कही गई थी और काम को रोका गया था। लेकिन एक बार पुनः बिना सूचित किए दीवार बना दी गई। किसके कहने पर रेलवे प्रशासन कार्य कर रहा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर भाजपा में शामिल हो जाएगी तो उनकी सभी बाते मानी जाएंगी। मेयर के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जा रहा है। मेयर जनता की आवाज उठा रही लेकिन केबिनेट मंत्री आवाज दबा रहे। जनहित के कार्य होने चाहिए। इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, नीलम शर्मा, सुरेंद्र सैनी, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, अमित राजपूत, विकास चंद्रा आदि शामिल थे।

मेयर अनीता शर्मा ने निजी स्रोतों से उठाया शहर का कूड़ा
ज्वालापुर क्षेत्र में मेयर अनिता शर्मा द्वारा सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठवाया गया। स्थानीय लोगों ने कूड़ा उठने पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि निगम अधिकारी पिछले कई दिनों से कूड़ा नहीं उठवा रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय पार्षदों और लोगो द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही निजी खर्चे पर दो ट्रैक्टर ट्राली भरकर कूड़ा उठवाया। जो भी अधिकारी जनता के कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। रोजाना इसी प्रकार से जनता की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, तासीन अंसारी, स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार शर्मा, शिवम खेवड़िया, प्रवीण मिश्रा, ललित कश्यप, नितिन कोशिक, डॉ. अरशद अंसारी, इसरार अंसारी, जहरुद्दिन, अज्जू खान, नसीम टेलर, मुबारक अंसारी, अंकित चौहान, दिलशाद ठेकेदार, नसीम ठेकेदार, सोनू अंसारी, मोमिन मुंशी, अब्दुल अजीम, नवाजिश, मुज्जमिल, सगीर बाबू, कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मनोज जाटव, अमित राजपूत आदि उपस्थित थे।