46 साल बाद खुला भगवान जगन्नाथ मंदिर में रत्न का भंडार




Listen to this article

न्यूज 127.
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद रविवार को खोला गया। रत्न भंडार को खोलकर आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रत्न भंडार आखिरी बार 1978 में खोला गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, ‘रविवार को रत्न भंडार को फिर से खोलने से पहले पूरी तैयारी की गई। हम श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के अनुसार सरकार के जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन किया गया।

ओडिशा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली विशेष समिति के सदस्य सौमेंद्र मुदुली ने कहा था, ‘राज्य सरकार की गठित 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने 14 जुलाई को रत्न भंडार को फिर से खोलने की सिफारिश की है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पारंपरिक पोशाक के साथ सबसे पहले मंदिर के अंदर भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना की गई। रत्न भंडार के खुलने का सही समय दोपहर 1:28 बजे तय किया गया। सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी को तीन भागों में लागू किया गया।