नवीन चौहान.
सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में Genus कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा आईजी कुम्भ से उनके मेला नियंत्रण भवन मुलाकात की गई।
Genus कम्पनी के द्वारा कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को वितरण करने के लिए आईजी कुम्भ को निशुल्क 30 हजार मास्क दिए गए। ये मास्क थ्री लेयर होने के साथ साथ reusable भी हैं। इसके अलावा Genus कम्पनी के द्वारा 02 लाख वैसलीन भी मेला पुलिस को दी जा रही हैं, दी गई वैसलीन को भी पुलिस के माध्यम से श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा।
आईजी कुम्भ से मुलाकात करने वालों में सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, Genus कम्पनी के आरके सेन, हेमंत अग्रवाल, उदयन भंडारी, ओपी चमोली, ITC से कौशिक मुखर्जी और इमामी से ऋषिकांत मिश्रा सम्मिलित थे। सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन के द्वारा आगे भी इसी प्रकार जनसेवा के कार्यों में पुलिस का सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया गया।
- छात्रों से कार धुलवाने वाले सहायक अध्यापक निलंबित, जांच एक सप्ताह में
- धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व मानक दिवस पर जागरूकता का संगम
- उत्तराखंड में ऑनलाइन दाखिल खारिज की शुरूआत, पटवारियों की धींगा मुश्ती से निजात
- जगजीतपुर की टैक्स वसूली पर सवाल, पार्षद ने मेयर व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
- बच्चों के बनाए गणित-विज्ञान और भाषा के मॉडल देख अधिकारी भी हुए हैरान