विदेश भेजने के नाम पर युवती से 11.50 लाख की ठगी




Listen to this article

हरिद्वार।
विदेश जाने का सुनहरा सपना दिखाकर एक युवती से लाखों रुपये की ठगी किए जाने का गंभीर मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया है। आरोप है कि वीजा और हवाई टिकट दिलाने के नाम पर तीन आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से युवती से 11 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए और बाद में फर्जी टिकट व वीजा भेजकर उसे भ्रमित कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में मोनिका संतोषी, निवासी मंगलमूर्ति विहार फेज-1, जमालपुर कलां, कनखल ने बताया कि वह रोजगार और बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाना चाहती थी। इसी दौरान उसका संपर्क कुछ लोगों से हुआ, जिन्होंने खुद को विदेश भेजने, वीजा और हवाई टिकट की व्यवस्था कराने वाला बताया। बातचीत के दौरान सद्दाम हुसैन, माल बाबू और मोहम्मद गालिब नामक तीन लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही उसे विदेश भिजवा देंगे।

युवती का आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 से 11 जुलाई 2025 के बीच आरोपियों ने उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 11 लाख 50 हजार रुपये वीजा और टिकट के नाम पर ले लिए। यह रकम कभी बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सद्दाम हुसैन के खाते में और कभी यूपीआई के जरिये माल बाबू को भेजी गई। रकम मिलने के बाद आरोपियों ने विश्वास बनाए रखने के लिए ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से उसे हवाई टिकट और वीजा की कॉपी भी भेजी।

कुछ समय बाद जब पीड़िता ने इन दस्तावेजों की गहन जांच कराई तो वे पूरी तरह फर्जी निकले। इसके बाद उसने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर युवती ने साइबर टोल-फ्री नंबर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

साइबर सेल द्वारा प्राथमिक जांच के बाद बृहस्पतिवार को कनखल थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों, यूपीआई लेन-देन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की जाएगी।