हरिद्वार में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती अपने कमरे में मृत अव्स्था में पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का निरीक्षण किया। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। युवती रश्मि नैथानी उम्र 33 साल कोटद्वार के दुगड्डा की निवासी है। वह पिछले दस सालों से हरिद्वार की खन्नानगर के सामने आदर्श नगर कॉलोनी में अकेली रह रही थी। वह कोई काम नहीं करती थी और अपने पिता के पैसे से काम चलाती है। पिता सरकारी नौकरी में थे। माता भी मर गई थी। रुपये न मिलने पर मांगकर खा लेती थी। कोई पास में न रहने से उसका शरीर भी दुबला पतला हो गया था। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते हुए गुटके आ​दि भी खाती देखी जाती थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शनिवार की सुबह को उसके मृत होने की सूचना मिली। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा।