दरोगा की बेटी का शव मिला, संदिग्ध हत्यारे ने चीला नहर में कूदकर दी जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून के छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। युवती के शव की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून, निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई।

सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।