गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन साइड वॉल गिरी, एक की मौत कई घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
राजधानी दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

  • इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
  • इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
  • जहां, घायलों में से एक की मौत हो गई है।
  • घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर और सड़क का एक हिस्सा बंद दिया गया। दुर्घटना के बाद से इस लाइन में मेट्रो ट्रेन को फिलहाल सिंगल लाइन से संचालित किया जा रहा है।
  • डीएमआरसी मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
  • जो गंभीर रुप से घायल हैं उन्हे 2.50 लाख और मामूल चोट वालों को 50 हजार का मुआवजा देने का एलान किया है।