मोदी सरकार में अखबार वालों के अच्छे दिन




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद से मासिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और तमाम प्रिंट मीडिया को विज्ञापन की राशि बढ़कर मिलेगी। सरकार के इस फैसले से देश में प्रकाशित होने वाले छोटे और मध्यमवर्गीय अखबारों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मीडिया को दरकिनार करने के तमाम आरोप लगे थे। लेकिन करीब साढ़े चार साल तक केंद्र सरकार ने अखबारों की कोई सुध नहीं ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी पहल की। उन्होंने अखबारों की विज्ञापन दरों में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव रखा है। बताते चले कि साल 2013 में भी दरों में इजाफा हुआ था। साल 2010 की तुलना में करीब 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी। लेकिन इस बार मोदी सरकार ने अखबारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए 25 फीसदी बढ़ोत्तरी करने पर सहमति बनाई है। ये बढ़ेत्तरी की दरे आगामी तीन सालों के लिए है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मीडिया के लिए अच्छे दिन है।