modi सरकार में पतंजलि के अच्छे दिन, योगी सरकार खरीदेंगी सामान




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्र की मोदी सरकार में पतंजलि के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित सामान की खरीद करेंगी। योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की मौजूदगी में सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीम पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पहुंचकर एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी। जिसके बाद यूपी के मेरठ, मुरादाबार और सहारनपुर की कमिश्नरी में इन प्रोडेक्ट की खरीद की जायेगी।
हरिद्वार डामकोठी पहुंचे यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का उत्तराखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बसंल ने स्वागत किया। नरेश बसंल ने उत्तराखंड सरकार के कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि यूपी के सहकारिता विभाग के कमिश्नर पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित प्रोडक्ट का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद सहकारिता विभाग की ओर से अच्छे प्रोडक्ट की खरीद को लेकर चर्चा की जायेगी। सहमति बनने के बाद एमओयू साइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यूपी में 7479 सहकारिता समितियां है। प्रत्येक न्याय पंचायत में एक सहकारी समिति है। जो सीधा किसानों से जुड़ी हुई है। किसानों के लिए खाद, धान, मक्का की खरीद करती है। और उनको खाद वितरित करती है। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव के कई प्रोडक्ट किसानों के लिए उपयोगी है। जिसमें से प्रमुख तौर पर पशु आहार सर्वोत्तम है। ग्रामीण परिवेश में किसानों के हितकारी प्रोडक्ट में पशु आहार किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगा। इसके अलावा पतंजलि द्वारा निर्मित दंत क्रांति और कई दवाईयां बहुत लाभदायक है। जिनका सीधा लाभ ग्रामीण किसानों को मिलेगा। इस दौरान सहकारिता विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपाईयों ने किया स्वागत
यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी का भाजपाईयों ने सम्मान किया। भाजपा नेता रोहित साहू,सुशांत पाल व सुनील प्रजापति ने बुके देकर उनका स्वागत किया। भाजपाईयों के सम्मान मिलने पर सहकारिता मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की।