संजीव शर्मा
मेरठ। परतापुर थाना पुलिस से बचकर भाग रहा गोतस्कर थाना कंकरखेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कंकरखेड़ा पुलिस और गोतस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गोतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाश के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कूटी और तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ की है घटना रात में करीब 11:15 बजे कंकरखेड़ा खेड़ा क्षेत्र के खिरवा रोड पर हुई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार देर शाम परतापुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई थी जहां से बदमाश सनव्वर पुत्र अरशद निवासी समर गार्डन कॉलोनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। सूचना मिली थी कि बदमाश स्कूटी से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आ रहा है। सूचना के बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने घेराबंदी करते हुऐ स्कूटी सवार गोतस्कर को रोकना चाहा लेकिन गोतस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग की जिसमें एक गोली गोतस्कर के पैर में जा लगी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तमार सनव्वर पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोतस्कर गोली लगने से हुआ घायल



