अंकिता भंडारी के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता




Listen to this article

नवीन चौहान.
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में जहां लोगों में उबाल बना हुआ है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने न्यायालय से अनुरोध किया हुआ है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है।

सीएम ने बताया कि एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, केस को मजबूत करेंगे। कहा कि हम पीड़िता के परिजनों के साथ खड़े हैं, सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।