नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले सौरभ कौशिक उर्फ कछुवे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।
वर्ष 2020 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्राँक्तर्गत टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार के रहने वाले वादी दुर्गा प्रसाद द्वारा कोतवाली नगर जनपद देहरादून में दिनाँक 15/06/2020 को स्वयं के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किये जाने के बिषय में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।
वादी द्वारा बताया गया था कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग दिल्ली में क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने हेतु मेरे से सौरभ कौशिक निवासी दिल्ली व नामजद मनोज कुमार, सोमेश पन्त व दीपक के द्वारा 2 लाख रूपये ले लिये गए हैं और मेरी नौकरी भी नहीं लगाई गई। रुपये वापस माँगने पर सौरभ कौशिक व अन्य मेरे साथ गालीगलौज कर रहे है। उक्त संबंध में कोतवाली नगर देहरादून पर दर्ज हुए अभियोग अंतर्गत धारा -120 ,बी, 420 467, 468, 471, 504 भा० द० वि० कोतवाली नगर जनपद देहरादून में अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक राहुल कापड़ी द्वारा प्रारंभ की गई वादी मुकदमा द्वारा अपने बयानों में दर्ज कराने पर व लिखित रूप में देने पर कि मैं बार-बार लॉकडाउन के दौरान जनपद देहरादून नहीं आ सकता हूं। मेरे साथ टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार में रहने के दौरान ही अभियुक्त गणों द्वारा धोखाधड़ी की गई है व रूपये 2 लाख इस एवज में लिये गये है। मैं जनपद हरिद्वार से ही अपने द्वारा पँजीकृत अभियोग में अग्रिम कार्रवाई चाहता हूँ। अतः उक्त आधार पर अभियोग की विवेचना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार स्थानांतरित की गई व थाने पर घटना के सम्बन्ध में उपरोक्त धाराओं के तहत दिनाँक-26/०7/2020 को मु०अ०सँ०-210/2020 पँजीकृत किया गया। अभियोग में नामजद किए गए मुख्य अभियुक्त सौरभ कौशिक उर्फ कछुआ पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगा विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली की गिरफ्तारी हेतु कई बार पूर्व में दबिशें राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अभियुक्त के ठिकानों पर दी गई। लेकिन अभियुक्त सौरभ कौशिक शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण व राजधानी क्षेत्र दिल्ली से भी कई बेरोजगार युवक,युवतियों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने के कारण गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था।उपरोक्त कारणवश अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय हरिद्वार से गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे,गैर जमानती वारंट प्राप्त किए गए थे। आज उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम उप निरीक्षक विकास रावत, काँ०- सत्येंद्र यादव, कांस्टेबल पंकज देवली द्वारा उक्त अभियुक्त सौरभ कौशिक उर्फ कछुआ उपरोक्त को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह रात्रि विलंब से अपने घर पर छुपते -छुपाते आराम करने हेतु आ रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी गली नंबर 3 गंगा विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली से की गई है। अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
अपराध करने का तरीका- अभियुक्त सौरभ कौशिक राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिज्ञो व माननीयो के साथ फोटो खिंचवा कर भोले भाले बेरोजगार युवाओं को यह विश्वास दिलवाता था कि उसकी सरकार व प्रशासन में अच्छी पहुंच है ।इसके लिये वह अच्छे खासे वस्त्र पहनकर सूटेड- बूटेड रहता था।जिससे आम बेरोजगार युवाओं को लगता था कि अभियुक्त सौरभ कौशिक हम लोगों को नौकरी दिलवा सकता है इसी कारण झांसे में व बिश्वास मे लेकर अभियुक्त सौरभ कौशिक युवाओं से कार्मिक बिभाग दिल्ली, अध्यापक,व नर्स के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर पैसे लेता था।आधे रूपये नौकरी से पूर्व व शेष बाद मे देने को कहता था।
नोट-अभियुक्त सौरभ कौशिक उपरोक्त द्वारा वादी से 2,00000 ₹ व अन्य बेरोजगार युवक, युवतियों से करीब 30;00000/₹ से अधिक की धनराशि अपने खातो मे मँगवाई गयी है।जो वह बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर व नौकरी लगने का झाँसा देकर मँगवाता था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-(1) क्राइम नम्बर-41/2020 अन्तर्गत धारा 147;148;149;380;427 भा०द०वि०।
(2) क्राइम न०-58/2020 धारा -147;148;149;427;380;भा०द०वि०।
(3)-क्राइम न०-92/2020 धारा-147;148;149;392;427 भा०द०वि०।
(4)-क्राइम न०-126/2020 धारा-147;148;149;380;427 भा०द०वि०।
(5)-114/2020 धारा-147;148;149;380;427;भा०द०वी० समस्त अभियोग थाना-गोकुलपुरी दिल्ली मे पँजीकृत।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
(1)-उपनिरीक्षक विकास रावत ।
(2)काँ-पँकज देवली ।
(3)-काँ-सत्येंद्र यादव।
सहयोगी टीम
(1)-प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रानीपुर।
(2)-प्रभारी सी०आई०यू० जनपद हरिद्वार।
(3)-हे०काँ-सुन्दर लाल सी०आई०यू०।
(4)काँ-उमेश।
(5)काँ-वसीम।