डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में इगास पर्व व उत्तराखंड स्थापना दिवस का भव्य उत्सव




Listen to this article

भारत श्री सम्मान 2025 से सम्मानित अभिनेत्री इंद्राणी पांधी ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
“थडिया चौफुला” और “राम आएंगे” प्रस्तुतियों ने मोहा मन

न्यूज127, देहरादून।
देवभूमि की सांस्कृतिक गरिमा और आधुनिक शिक्षा के संगम का साक्षी बना डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून, जहाँ उत्तराखंड स्थापना दिवस और इगास पर्व का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, भव्यता और पारंपरिक लोक रंगों के साथ किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं भारत श्री सम्मान 2025 से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, मॉडल, समाजसेविका एवं द हिमाचल टाइम्स ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपर की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुश्री इंद्राणी पांधी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलवीर सिंह सजवाण उपस्थित रहे।

हरियाली में बसा उत्सव — “25 वृक्षों” से रचा हरित संदेश
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विद्यालय ने ‘निष्कलंक और निर्मल विरासत’ की अवधारणा को साकार करते हुए 25 वृक्षों का रोपण किया। यह पहल उत्तराखंड की पर्यावरणीय संवेदनशीलता और हरित संस्कृति का प्रतीक बनी।

दीप प्रज्वलन से हुआ आरंभ, “राम आएंगे” पर थिरकी आस्था

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “राम आएंगे” नृत्य ने प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन की आनंदमयी झांकी को जीवंत कर दिया। जय श्रीराम के उद्घोष और दीपों की जगमगाहट से पूरा परिसर अयोध्या धाम का आभास कराने लगा।

रावण वध नाट्य मंचन, उत्तराखंडी विभूतियों की झलक ने जीता दिल

“रावण वध” पर आधारित नाट्य मंचन में छात्रों ने रावण के ज्ञान और नीति के सकारात्मक पक्ष को उजागर कर यह संदेश दिया कि ज्ञान मानवता का सर्वोच्च धर्म है।
वहीं, “उत्तराखंड की विभूतियाँ” प्रस्तुति में राज्य के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और वीर पुरुषों के योगदान को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

“थडिया चौफुला” में झूमे दर्शक, “उत्तराखंड गीत” ने बढ़ाया गौरव

पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों ने “थडिया चौफुला” नृत्य प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को उत्तराखंडी रंगों में रंग दिया। इसके बाद “उत्तराखंड गीत” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने देवभूमि की प्राकृतिक सुंदरता, लोकसंस्कृति और जनमानस के प्रति गर्व की भावना को सशक्त रूप से व्यक्त किया।

“उत्तराखंड के स्वाद” प्रतियोगिता में झलकी पाक विरासत
‘उत्तराखंड के स्वाद – एक पाक कला का आनंद’ विषय पर आयोजित अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता ने आयोजन में नई ऊर्जा भरी। निर्णायक मंडल में पद्मश्री श्रीमती बसंती बिष्ट, श्रीमती नंदनी अरोड़ा और शेफ विनोद सिंह गोसाईं शामिल रहे।
प्रतियोगिता में अलकनंदा सदन ने प्रथम और सरस्वती सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रेरणादायक संबोधन – “आप उत्तराखंड की मशाल हैं”

मुख्य अतिथि सुश्री इंद्राणी पांधी ने छात्रों से कहा —“उत्तराखंड शांति, संस्कृति और संवेदनशीलता की भूमि है। नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहकर आने वाले 25 वर्षों में इसे अग्रणी विकसित राज्य बनाना है।”

विशिष्ट अतिथि कुलवीर सिंह सजवाण ने छात्रों से अपने गाँव और जंगलों को संजोने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने हरित क्रांति और श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को स्थायी जीवनशैली और उत्तराखंडी पाक विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन वाईपी. सिंह के धन्यवाद ज्ञापन व उत्तराखंड दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुआ।