40वीं वाहिनी पीएसी में 21वीं प्रादेशिक पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ




Listen to this article

चार दिवसीय खेल आयोजन में 16 टीमों के 228 प्रतिभागी ले रहे भाग

News 127, हरिद्वार।
40वीं वाहिनी पीएसी परिसर खेलों के जोश और उत्साह से सरोबार दिखाई दिया। 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष–2025 का चार दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ। 24 नवंबर को बैंड की मधुर धुनों के बीच मुख्य अतिथि डॉ. नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक एवं सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजन सचिव एवं सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी तृप्ति भट्ट, उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक राकेश रावत, जीतो कंबोज एवं बिपेंद्र सिंह सहित पुलिस बल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा मेडल प्रदान किए गए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं बल्कि शारीरिक और मानसिक दक्षता को भी मजबूत करते हैं।

उद्घाटन दिवस की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

1500 मीटर (पुरुष वर्ग) प्रथम स्थान: आरक्षी हिमांशु पाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल, द्वितीय स्थान: आरक्षी महेंद्र सिंह बिष्ट, 31वीं वाहिनी पीएसी, तृतीय स्थान: आरक्षी रोहित, 40वीं वाहिनी पीएसी

800 मीटर (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान: महिला आरक्षी लवी चौहान, 40वीं वाहिनी, द्वितीय स्थान: महिला आरक्षी पिंकेश, जनपद देहरादून, तृतीय स्थान: महिला आरक्षी ममता तिवारी, 31वीं वाहिनी पीएसी

मुख्य अतिथि का सम्मान एवं सहभागिता
प्रतियोगिता के दौरान सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी तृप्ति भट्ट ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी की कुल 16 टीमों के 171 पुरुष एवं 57 महिला—यानी कुल 228 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

अधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति
इस अवसर पर शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक कमल सिंह सजवान, गणेश लाल, विनोद गौड़, वीरेंद्र कटैत, सूबेदार सैन्य सहायक मंगल सिंह, सहायक शिविरपाल पीतांबर दत्त नौटियाल, प्लाटून कमांडर जाहुल हसन, सौरभ बडोनी, मो. इखलाख, सनी दत्त समेत विभिन्न जनपदों के टीम मैनेजर एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।