जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर ने साथियों संग डाली डकैती, गिरफ्तार




Listen to this article

सहारनपुर। खाकी का दामन एक बार फिर से दागदार हुआ है। इस बार एक जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर ने अपने साथियों के साथ एक गेहूं कारोबारी के यहां डकैती डाली। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए डकैती में शामिल इंस्पेक्टर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी सिपाही अभी फरार हैं। उन्हें भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार जीआरपी आगरा में तैनात इंस्पेक्टर और सिपाहियों समेत छह बदमाशों ने सोमवार तड़के सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव उमाही में धावा बोलकर गेहूं कारोबारी से करीब 9 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी आगरा के कंट्रोल रूम प्रभारी इंस्पेक्टर ललित त्यागी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4,94,500 रुपये बरामद किये गए हैं। की है। बिजनौर के मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद अख्तर गेहूं की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं। सोमवार 13 मई की तड़के करीब तीन बजे बिना नंबर की कार से छह लोग उसके यहां पहुंचे थे। इनमें से तीन पुलिस की वर्दी पहने थे। इन लोगों ने अख्तर और उनके साथियों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी। जिसके बाद पुलिस को देवबंद टोल पर गाड़ी और पुलिसकर्मी सीसीटीवी में दिखे थे। पुलिस ने इसी सीसीटीवी की मदद और ​सर्विलांस के जरिए पूरे केस को खोल दिया।