हरिद्वार के मंदिर में घुसा गुलदार, रेस्क्यू चलाकर निकालने की तैयारी, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चैहान
हरिद्वार की घनी आबादी के क्षेत्र के मंदिर में गुलदार घुस गया। इस गुलदार को शनिवार की सुबह तड़के पूजा अर्चना करने गए लोगों ने देखा। गुलदार को दोपहर तक निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया।
हिल बाईपास के पास औद्योगिक क्षेत्र वार्ड नंबर 12 में इंदिरा बस्ती के पास मंदिर में गुलदार घुस गया। रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि गुलदार घुसने की खबर सुबह को मिली। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम क्षेत्र में भेज दी गई। गुलदार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार नहीं निकल सका। इसके बाद गुलदार को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू करना शुरू किया। गुलदार के मंदिर में घुसने पर आसपास के साथ पूरे शहर में चर्चा फैल गई।