योगेश शर्मा,
थाना झबरेड़ा पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे 11 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का धारा 151 सीआरसीपी के तहत चालान किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुर्सेली में ग्राम प्रधान के चुनाव में जीत व हार को लेकर दोनों पक्षों का आपसी मनमुटाव व झगड़े के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया।
प्रथम पक्ष
1.ललित कुमार पुत्र चंद्रकिरण
2.विश्वास पुत्र ज्ञानचंद
3.सुभाष पुत्र ज्ञानचंद
4.सतपाल पुत्र परमा
5.असम पुत्र परमा
6.ओम प्रकाश पुत्र रतिराम
द्वितीय पक्ष
1.विवेक पुत्र चांद सिंह
2.सुधीर पुत्र मेहर सिंह
3.संजय पुत्र राजकुमार
4.धर्मेंद्र पुत्र दिसंबर
5.नरेंद्र पुत्र महेंद्र
समस्त निवासी गण खुर्सेली थाना झबरेड़ा हरिद्वार