न्यूज 127.
खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के लोनी क्षेत्र से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां निर्माणाधीन हाईवे के बीचों-बीच लग्जरी कारें खड़ी कर दो पुलिसकर्मियों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना बिल्डर को भारी पड़ गया है।
वायरल वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रील में दिखायी दे रहे दोनों ट्रेनी दरोगाओं को निलंबित कर जांच बैठा दी है। साथ ही इस मामले में बिल्डर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अंकुर विहार थाने पर तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार ने प्राॅपर्टी डीलर सरताज के साथ रील बनवा लीं। ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया पर ये रील सरताज ने ही डालीं थी। कुल तीन रील हैं। एक में दोनों प्रशिक्षु सरताज के दफ्तर में उसके साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरे में सरताज ऐसे चल रहा है, जैसे कोई सुरक्षा प्राप्त वीआईपी हो और दोनों प्रशिक्षु उसकी सुरक्षा में तैनात हों। दोनों उसके अगल-बगल चल रहे हैं। तीसरा वीडियो सड़क का है। दो लग्जरी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करके सरताज आगे चल रहा है। दोनों प्रशिक्षु उसके साथ चल रहे हैं।





