हाथरस भगदड़ के बाद सामने आया सूरज पाल उर्फ भोले बाबा




Listen to this article

न्यूज 127.
हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना के बाद सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि पहली बार मीडिया के सामने आया। उसने मीडिया में बयान दिया कि दो जुलाई की घटना से बहुत दुखी हूं। भोले बाबा ने कहा कि भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ ने कहा कि कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भोले बाबा ने कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।

सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा ने कहा कि पीड़ितों की मदद करूंगा। मृतकों के परिजनों के हमेशा साथ हूं। सूरजपाल ने भगदड़ को साजिश बताया।