इंस्टाग्राम पर नकली रिवाल्वर का फोटो अपलोड करना पड़ा भारी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
एक युवक को इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर नुमा लाइटर के साथ अपना फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटो को देखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 5 हजार का नकद चालान भी किया।

पुलिस के अनुसार थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम धिस्सुपुरा के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर नुमा (लाइटर) के साथ अपना फोटो को अपलोड किया गया था। फोटो पोस्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही आज दिनांक 04-12-22 को पुलिस टीम ने युवक शादाब अली पुत्र इमरान निवासी धिसुपुरा पथरी हरिद्वार को दबोच कर 5000/- का नगद चालान किया गया।