योगेश शर्मा.
एक युवक को इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर नुमा लाइटर के साथ अपना फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटो को देखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 5 हजार का नकद चालान भी किया।
पुलिस के अनुसार थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम धिस्सुपुरा के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर नुमा (लाइटर) के साथ अपना फोटो को अपलोड किया गया था। फोटो पोस्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही आज दिनांक 04-12-22 को पुलिस टीम ने युवक शादाब अली पुत्र इमरान निवासी धिसुपुरा पथरी हरिद्वार को दबोच कर 5000/- का नगद चालान किया गया।
Related posts:
HARIDWAR हरिद्वार के आश्रमों को कर रहे बदनाम, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने लिया संज्ञान, दर्ज होगा मुकद...
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह आपदा में फंसे दो युवकों के लिए बने भगवान, दिया जीवनदान
HARIDWAR POLICE: कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में झोंक दी पूरी ताकत: VIDEO
मुस्लिम युवक के शव को हिन्दु पुलिस कर्मियों ने दिया कंधा