नवीन चौहान.
हल्द्वानी में होटल कारोबारी अंकित चौहान की सांप से डसवाकर हत्या करने के मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपी माही और उसके प्रेमी दीपू कांडपाल को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर आईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अभी हत्याकांड के आरोपी नौकर और नौकरानी फरार हैं। बताया कि इस मामले में सपेरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दीप कांडपाल भी माही का प्रेमी है। अंकित चौहान को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। साजिश में माही ने अपने नौकर हैदरगंज पीलीभीत (यूपी) निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा देवी को भी शामिल किया था।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार नौकर और नौकरानी की भी हत्या कर दी जाएगी। बतादें अंकित चौहान का शव कार में मिला था। शव पर सांप के काटने के निशान थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सांप का काटना आया था। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने केस के खुलासे के लिए दिनरात एक की। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी जोड़ी और सपेरे को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी





