हरिद्वार में 80 वर्षीय महिला की आग में झुलसने से मौत. देखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक झोपडी में लगी आग में झुलस कर एक महिला की मौत हो गई। आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

हरिद्वार के कनखल में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक 80 वर्षीय महिला की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई. बुजुर्ग महिला को बीड़ी पीने की आदत थी. बीड़ी की आग झोपड़ी में लग गई. सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह. कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी. उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत. महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मृत महिला के बेटे ने बताया उसकी मां को बीड़ी पीने की आदत थी. पहले भी एक दो बार इस तरह के हादसे हुए हैं.