अज्ञात वाहन की टक्कर से एक और गुलदार की मौत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। वन्य जीवों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक और गुलदार की मौत हो गई। घटना श्यामपुर थाने के रसियाबड़ क्षेत्र की है।
डीएफओ आकाश वर्मा के मुताबिक गुरुवार देर शाम राजाजी पार्क के रसियाबड़ क्षेत्र में एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक गुलदार की उम्र 5 से 7 वर्ष के बीच बताई गई है। गुलदार की मौत की सूचना पर मौके पर डीएफओ आकाश वर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया। बता दें कि राजाजी पार्क क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है। जंगली जानवर भी सड़क पर आते रहते हैं। इसी के चलते आए दिन चड़क हादसों में जगली जानवरों की मौत की घटनाएं होती रहती है। इसी वर्ष सड़क दुर्घटनाओें में करीब दर्जनभर गुलदारों की मौत हो चुकी है। जबकि कई अन्य जंगली जानवर भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके वन विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए आज तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठा पाया।