जाम के झाम से निजात दिलाने के लिये एसएसपी का प्लान, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने अपने मस्तिष्क में खाका तैयार कर लिया है। इसके लिये सबसे पहले रूड़की और उसके बाद हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया जायेगा। यातायात पुलिस के साथ ही थानों की पुलिस भी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात व्यवस्था को बहाल करेंगी। जिसके चलते शहरवासियों को जाम के झाम से निजात मिल जायेगी।
हरिद्वार जनपद में सबसे बड़ी समस्या जाम की हैं। गंगानगरी होने के चलते प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन हरिद्वार पहुंचते है। इसी के साथ जनपद के स्थानीय नागरिकों के वाहन भी सड़क पर होते है। इस वाहनों की भीड़ के कारण नेशनल हाईवे और शहर के भीतर सड़कों पर जाम की समस्या बनीं रहती है। यातायात पुलिस सड़कों पर आवाजाही बरकरार रखने के लिये जूझती रहती है। जनपदवासियों को इसी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एक यातायात प्लान का खाका तैयार किया है। इस प्लान को सख्ती से लागू कराने के लिये सबसे पहले रूड़की शहर को चुना है। प्लान को लागू करने से पूर्व एसएसपी रिधिम अग्रवाल रूड़की में जनपदवासियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेगी। सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिये शहरवासियों से सहयोग लिया जायेगा। उसके बाद एसएसपी रिधिम अग्रवाल यातायात पुलिस और थानों की पुलिस को दिशा निर्देश जारी करेंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *