हरिद्वार प्रशासन ने विभिन्न राज्यों में आवागमन के लिए की ई—पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से ईपास की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। Site को अच्छा response भी मिल रहा है। launch होने के मात्र ४ घंटे में ही 163 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद से उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में विभिन्न राज्यों/जनपदों में आवागमन हेतु पास लेने के किए बहुत बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे थे।
बताते चले कि लॉक डाउन में फंसे लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे थे। प्रशासन ने पास देेकर घर भेजने की व्यवस्था बनाई तो लोग आफिस पहुंचने लगे। जिस कारण कार्यालय में लम्बी लाइन लग रही थी। अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण लोगों को अपनी बारी आने का इंतज़ार करना पड़ रहा था और अधिकारियों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। उपरोक्त समस्याओं एव आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में e pass की व्यवस्था लागू कर दी गयी है।लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही pass प्राप्त कर सकते हैं।अब लोगों को लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।e pass हेतु निम्न site पर आवेदन किया जा सकता है-
https://www.haridwarepass.in हैं