हरिद्वार प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए व्यवस्था की चाक चौबंद




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाॅलीटैक्निक 2020 20 एवं 21 सितम्बर 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेशानुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाॅलीटेक्निक 2020 को निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण एवं सुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बीके मिश्रा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार एवं रूड़की स्थित परीक्षा केन्द्रों हेतु श्रीमती नमामी बंसल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को नोडल अधिकारी परीक्षा नामित किया गया है।
राजकीय पालीटेक्निक सिडकुल हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सेक्टर-2 भेल रानीपुर हरिद्वार, डॉ हरिराम आर्य इण्टर काॅलेज मायापुर हरिद्वार, केएल पाॅलीटेक्निक निकट रामनगर चौक रूड़की, केएल डीएवी इण्टर काॅलेज रेलवे रोड़ रूड़की, बीएसएम इण्टर काॅलेज रेलवे रोड रूड़की, जीआईसी इण्टर काॅलेज रेलवे रोड़ रूड़की तथा स्कोलर्स एकेडमी रूड़की को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा को नकल विहीन/निर्विघ्न/शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती अंजनी रावत नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट हरिद्वार श्री दीपचन्द धीमान, जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार केके. अग्रवाल, सहायक चकबन्दी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल, सहायक चकबन्दी अधिकारी लक्सर सीपी. आर्य, तथा अपर तहसीलदार रूड़की केएन. पंत की तैनाती की गयी है।