हरिद्वार सीट से भाजपा के प्रत्याशी बने निशंक, खुशी में झूमें समर्थक




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। भाजपा चुनाव समिति की दिल्ली में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर हरिद्वार भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
घोषणा होने के बाद निशंक समर्थकों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि हरिद्वार सीट से निशंक मजबूत प्रत्याशी थे। जबकि इस सीट से विधायक व मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के संगठन मंत्री नरेश बंसल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग व रानी देवयानी ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। टिकट को लेकर तो रानी देवयानी के पति कुंवर प्रणव चैम्पियन ने तो निशंक पर जमकर निशाना साधा थो और उन्हें बाहरी प्रत्याशी तक कह दिया था। जिस पर पलटवार करते हुए निशंक ने स्वंय को उत्तराखण्ड का बेटा बताकर जन-जन में अपनी पैठ होने की बात कही थी। बहरहाल निशंक ने सभी को पछाड़ते हुए हरिद्वार सीट पर पुनः टिकट लेकर अपने विरोधियों को एक बार फिर से पस्त कर दिया है। निशंक के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि का कहना है कि इस बार हरिद्वार की जनता उन्हें विगत चुनावों की अपेक्षा और अधिक मतों से विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी। कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर निशंक द्वारा कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्य उनकी जीत में सहायक होंगे।