हरिद्वार के दो व्यापारियों का दुकान कब्जे के आरोप में चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के एक व्यापारी की दुकान को जबरन कब्जाने पहुंचे पिता पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। व्यापारी कैश खुराना और किशोर खुराना जबरन दुकान पर मालिकाना हक जताते हुए ताला लगाने पहुंचे थे। लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों पिता पुत्र का शांतिभंग में चालान कर हवालात में डाल दिया। जिसके बाद दोनों का मेडिकल कराकर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। घटना हरकी पैड़ी चौकी क्षेत्र की है।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हरकी पैड़ी पुरोहित लॉज के समीप सन्नी पुत्र दर्शन सिंह निवासी विवेक विहार की एक दुकान कई दशकों से चली आ रही है। दुकान सन्नी की 84 वर्षीय दादी प्रकाश कौर के नाम चली आ रही है। जबकि दुकान पर प्रकाश कौर का पोता सन्नी रेस्टोरेंट चलाने का कारोबार करता है। इसी दुकान पर सन्नी का चचेरा भाई कैश खुराना और उसके पिता किशोर खुराना अपना दावा कर रहा है। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच काफी समय तनाव है। शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे सन्नी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कैश खुराना अपने पिता किशोर खुराना के साथ दुकान पर आ गए और जबरन ताला लगाने का प्रयास करने लगे। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रवीण सिंह कोश्यारी ने पुलिस फोर्स को मौके पर भेज दिया। पुलिस कैश खुराना और किशोर खुराना को हिरासत में लेकर आ गई। जबकि दूसरे पक्ष से सन्नी खुराना कोतवाली पहुंचे और अपनी बात बताई। जिसके बाद नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कैश खुराना और किशोर खुराना का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र को भविष्य मे दोबारा शांतिभंग भंग नही करने की सख्त चेतावनी दी है।