चोरों ने खोली haridwar police के दावों की पोल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कड़ाके की सर्दी में पुलिस की सख्त चेकिंग और रात्रि गश्त करने के पुलिस के दावों की पोल चोरों ने एक शोरूम में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर खोल दी है। बेखौफ चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुये मध्य हरिद्वार स्थित एक मोबाइल शोरूम से करीब 65 लाख कीमत के आईफोन चोरी कर लिये। शोरूम से 50 एप्पल फोन, आईपैड,और लैपटॉप की चोरी करना बताया गया है। चोरी का पता शोरूम मालिक को सुबह चला। चोरी की सूचना पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पहुंचकर पीड़ित शोरूम संचालक से बातचीत की। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ममता वोहरा और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क चोरी कर ली गई है। पुलिस चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर आगरा निवासी रवि खंडेलवाल का शोरूम है। देहरादून निवासी अरूण इस शोरूम को संचालित करता है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि शोरूम से चोरी की गई है। पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।