हरिद्वार के सीएमओ ने लगवाई वैक्सीन, हेल्थ वर्कर को 7 फरवरी तक मौका, फिर फ्रंट लाइनर को लगाने की तैयारी




Listen to this article


जोगेंद्र मावी
हरिद्वार के सीएमओ डा एसके झा ने भी वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। हरिद्वार जनपद में अब तक करीब 11 हजार स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लग चुकी है। अब हेल्थ वर्कर को 7 फरवरी को वैक्सीन लगवाने का अंतिम मौका दिया गया है। हालांकि जनपद में करीब 11 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवा चुके हैं।
शनिवार को हरिद्वार के सीएमओ डाॅ एसके झा ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आ रहे है। कुछ लोगों ने हल्का बुखार और शरीर में दर्द होने की शिकायत की है। लेकिन इसके बाद सबकुछ सामान्य है। सीएमओ ने बताया कि हरिद्वार जनपद में शुक्रवार तक 10 हजार 558 स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं, जबकि करीब 14 हजार स्वास्थ्य कर्मी चिन्हित किए गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को 20 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम सुचारू है और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाने का रविवार का अंतिम दिन निर्धारित किया गया है। इसके बाद फ्रंट लाइनर को वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि कुंभ में ड्यूटीरत कर्मचारियों के साथ मीडियाकर्मियों को जल्द ही वैक्सीन लगवाई जाएगी।