नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील ब़त्रा ने बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के खास टिप्स दिये है। उनके सुझावों पर अमल करने से परीक्षार्थियों को पेपर हल करने में आसानी होगी। इसी के साथ परीक्षा में गलती करने से भी बच जायेंगे। परीक्षार्थियों को मानसिक तनाव भी नहीं होगा और रिलेक्स होकर अपना पेपर हल कर सकते है। यदि आपका बच्चा बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहा है तो ये खबर आपके लिये महत्वपूर्ण है।
एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि बच्चों में बोर्ड परीक्षा का तनाव होता हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में तनाव लेना उचित नहीं है। अपना नाम लिखने, रोल नंबर लिखने रोल कोड लिखने में, कभी भी गलतियां नहीं करें। प्रश्नो के उत्तर देने के पूर्व भी आप बहुत ही सावधानी बरतें उनको समझे जाने तब उत्तर दे ताकि कोई गलती नहीं हो। इस साल से बोर्ड परीक्षा ओ एम आर शीट्स का इस्तेमाल होगा, इसलिए आपको बहुत ही सावधानी से ओ एम आर शीट को सही से भरना होगा। ओएमआर शीट को पहले कच्ची पेंसिल से भरें क्योंकि अगर सर्कल बनाने में गलती हो गई तो आप इसे मिटा कर सुधार सकते है। और अगर आपने पेन से फिल कर दिया तो आप कभी भी पेन से सर्कल किये गए ओएमआर को आप ठीक नहीं कर सकते हैं।
प्रश्न पत्र को बहुत ही ध्यान से पढे़
किसी भी प्रश्न का उत्तर देते समय प्रश्न पत्र को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और पूरी तरह से समझ लें की आपसे क्या पूछा जा रहा है। अक्सर विद्यार्थी यहाँ गलत कर बैठते हैं, प्रश्न कुछ होता है और स्टूडेंट उत्तर कुछ दे रहे होते हैं। क्यों की वो पहले प्रश्न को ही ठीक से नहीं पढ़ा। और खुद हो सोच लिया की शायद यही पूछा जा रहा है। गलत उत्तर देने से आपको नंबर नहीं मिलेगा। इसलिए सबसे पहले प्रश्न पत्र को ही ध्यान से पढ़ें।
प्रश्नो के उत्तर देते समय सावधानी रखें
प्रश्नो के उत्तर देते समय सजग रहें, छोटी छोटी गलतियां नहीं करें, ध्यान से लिखें। कई बार आप मैथ या साइंस में उत्तर देते समय प्लस करने या माइनस करने में ही गलती कर बैठते हैं।
समय का ध्यान
बोर्ड में उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए एक निश्चित समय होता है। आपको कभी भी 1 मिनट से भी ज्यादा समय नहीं मिलेगा। समय पूरा होते ही आपके उत्तर पुस्तिका ले ली जाएगी, भले ही आपने आधा उत्तर लिखा हो या आपको उत्तर अच्छी तरीके से आता हो, आपको इस बात का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होगा, की निश्चित समय में ही आपने हरेक प्रश्न का उत्तर देना है।
अन्तिम पन्द्रह मिनट में पूरे प्रश्न पत्र को चैक कर लें।




