रूड़की मेयर यशपाल राणा गिरफ्तार, पहुंचे जेल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। रूड़की मेयर यशपाल राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी करने से पूर्व पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चाक चौबंद प्रबंधन किये गये। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा व तमाम क्षेत्राधिकारियों व थानों की पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर रूड़की को छावनी में तब्दील कर दिया। मेयर के समर्थकों के विरोध के बावजूद पुलिस आरोपी मेयर यशपाल राणा को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के लिये लेकर रवाना हो गई है।

ये था मामलाः-
बताते चले कि रूड़की के मेयर यशपाल राणा व उनके पुत्र लवी राणा ने भाजपा के पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा को रविवार की रात मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। यशपाल राणा व उनके पुत्र लवी राणा का रविवार की रात को राजपूताना क्षेत्र में किसी परिचित के यहां डिनर था। रात को जब वह डिनर के लिए पहुंचे तो इसी बीच उनके पुत्र लवी राणा गाड़ी को पार्किंग करने लगे। तभी वहां से पार्षद चंद्रप्रकाश पाठक के भांजे निखिल गुजर रहे थे। पार्किंग करते समय लवी राणा और निखिल के बीच कहासुनी हो गई । जिस पर लवी राणा ने भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश भाटी के भांजे निखिल के साथ मारपीट शुरु कर दी। निखिल ने सहायता के लिए शोर मचाया तो काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा भी मौके पर पहुंच गए । जब हंगामा बढ़ा तो यशपाल राणा भी अपने जानकार के घर से बाहर निकल आए। उन्होंने भी भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा से मारपीट शुरु कर दी। लवी राणा भी भाजपा पार्षद पर टूट पड़े। मारपीट में पार्षद बुरी तरह से घायल हो गए। घायल होकर सड़क पर जा गिरने के बाद अन्य लोगों ने बामुश्किल उन्हें बचाया। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद भी पार्षद के साथ मारपीट की गई। पार्षद को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से नागरिकों में रोष है। यशपाल राणा और उनके पुत्र के हमलावर रवैईये से लोगों में ने नाराजगी है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस प्रकार गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। घटना के बाद भाजपा पार्षद के समर्थक सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। वहीं घटना के तूल पकड़ने पर मेयर व उनके पुत्र बचाव की मुद्रा में आ गए। शहर की सियासत में भी इस घटना को लेकर खासी हलचल तेज हो गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *