जेल में बंद अपराधी ही हत्याकांड की ले रहे सुपारी, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश जेल से अपना नेटवर्क चला रहे है। लूट, हत्या और तमाम अपराध करने के आरोपी जेल में बंद होने के बाबजूद रंगदारी मांग रहे है। सामाज के लोगों की हत्या करने की सुपारी ले रहे है। हत्याकांड को अंजाम देने का दायित्व भी जेल में बंद दूसरे अपराधियों को दे रहे है। ये तमाम अपराधी जमानत पर रिहा होने के बाद हत्याकांड को अंजाम देने की फिराक में रैकी कर रहे है। नितिन और मुकीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जमानत पर रिहा होकर बाहर घूम रहे तमाम अपराधियों की लोकेशन का पता लगाने में जुट गई है।
हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी ने देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर पंकज, हरिद्वार के एक फैक्टी मालिक जैन व मंगलौर के व्यक्ति कल्लू की जिंदगी को बचाने का साहसिक कार्य किया है। लेकिन पुलिस गिरफ्त में आये दोनों बदमाश नितिन व मुनीम ने जो खुलासे किये है उसने पुलिस की नींद उडा दी है। दोनों अपराधियों ने इस बात की पुष्टि कर दी हत्या करने का पूरा ताना बाना जेल के अंदर ही बनाया गया। उनको सुपारी भी जेल में बंद दूसरे कैदी जिती रावत ने दी। इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि जमानत पर रिहा होने वाले बदमाशों की लोकेशन कहां-कहां है। ये तमाम अपराधी किन लोगों के संपर्क में है। क्या हरिद्वार के किसी और व्यक्ति की तो कोई सुपारी नहीं दी गई है। इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ तमाम अपराधियों की लोकेशन का पता लगाने में जुटा दिया है।