हरिद्वार के कांग्रेसी नेता को फोन पर मिली धमकी, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके कुख्यात बदमाशों के आतंक का खात्मा करने के लिये जुटे हुये है। वह सुनील राठी, संजीव जीवा, प्रवीण बाल्मीकि ,सचिन खोखर व चीनू पंडित जैसे तमाम अपराधियों व उनके गुर्गो पर कानून का शिकंजा कस रहे है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेसी नेता व पार्षद पति को धमकी देने का प्रकरण सामने आया है। पार्षद पति ने फोन पर धमकी देने के प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में ला दिया है। एसएसपी ने पीड़ित कांग्रेसी नेता को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है। इस प्रकरण में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इससे पूर्व भी पार्षद पति को संजीव जीवा, सुनील राठी व सचिन खोखर से धमकी मिल चुकी है।
हरिद्वार के कांग्रेसी नेता व पार्षद पति को शनिवार दोपहर एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को टुल्ली नाम से संबोधन देते हुये परिचय दिया। कहा कि एक नंबर नोट कर लो। इस नंबर पर बात करके पैन डाइव ले लेना। जिसके बदले तीन लाख दे देना। फोन पर ये बात सुनते ही कांग्रेसी नेता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वह कुछ देर तक दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगा। फोन करने वाले व्यक्ति कौन हो सकता है। उसकी क्या मकसद हो सकता है ये तमाम बातें कांग्रेसी नेता को परेशान करने लगी। पीड़ित कांग्रेसी नेता टुल्ली का परिचित होने के नाते उसकी आवाज पहचानता है। टुल्ली फिलहाल हरिद्वार जेल में बंद है। ऐसे में कांग्रेसी नेता को टुल्ली के नाम से फोन करने वाला व्यक्ति कौन हो सकता है। इस बात को लेकर पीड़ित कांग्रेसी नेता परेशान हो गया। उसने तत्काल इस प्रकरण की जानकारी पुलिस कप्तान को दी। कांग्रेसी नेता ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने इस संबंध में गोपनीय स्तर पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बदमाशों की इस धमकी ने एक बार सर्दी के मौसम में गरमाहट पैदा कर दी है। बदमाशों की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।