नवीन चौहान
हरिद्वार। खुद को पत्रकार होने का परिचय देकर एक व्यक्ति ने मेला अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता से पहले पैंसे मांगे जब उन्होंने मना कर दिया तो देख लेने की धमकी दी गई। उक्त व्यक्ति ने अस्पताल से जाने के बाद डॉक्टर को फोन पर कई बार धमकी दी। बार-बार फोन से परेशान होकर डॉक्टर राजेश गुप्ता ने कॉल को काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद पत्रकार बताने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। इस प्रकरण के संबंध में मेला अस्पताल के अधीक्षक ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है।
पुलिस को दी तहरीर में डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह एक व्यक्ति खुद का पत्रकार बताकर रौब गालिब करने लगा। उक्त व्यक्ति ने डिजीटल एक्सरे कराने को कहा। जब उसे मशीन खराब होने की जानकारी दी तो वह भड़क गया। उस व्यक्ति ने कहा कि मैं पत्रकार हूं। मुझे पैंसे दो। नहीं तो मैं तुम्हे देख लूंगा। डॉ राजेश गुप्ता ने पैंसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वह व्यक्ति पत्रकारिता का रौब दिखाते हुये धमकाने लगा। अभद्र भाषा में बात करके वहां से चला गया। डॉ राजेश गुप्ता ने प्रेस से जुडे़े लोगों ने उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई तो कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी है। मेला अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि खुद को पत्रकार बताकर डराने का प्रयास कर रहा था। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये पुलिस को तहरीर दे दी है।