हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो मोबाइल लुटेरे.एक फरार




Listen to this article

नवीन चौहान
नगर कोतवाली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि एक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है.फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2020 को पिंटू पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम धनोरा मंडी जिला अमरोहा यूपी ने सूचना दी की तीन अज्ञात बदमाशों ने निरंजनी अखाड़ा पार्किंग के पास से उनका मोबाइल लूट लिया है. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर खरखारिया थाना दरभंगा बिहार. आकाश पुत्र राजेश निवासी लाल तारापुर गुरुद्वारा के पीछे वाली गली झलकारी बस्ती नगर कोतवाली हरिद्वार. को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी शंकर निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार अभी फरार है.
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह. उप निरीक्षक संजीत कंडारी. कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह. नरेंद्र सिंह राणा