लूट मर्डर के केस में बैंक के सीसीटीवी में राज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। रिटायर्ड रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद तीन लाख की नकदी लूटने के प्रकरण में पुलिस द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिये बारीकी से कई एंगल को खंगाल रही है। इसी के अलावा लक्सर और कनखल के डबल मर्डर के केस का खुलासा करने के लिये पुलिस ने जांच को तेजी से आगे बढ़ाया है। पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे हैं। लेकिन सबूतों को पुख्ता करने के बाद पुलिस जल्द ही केस का खुलासा कर देगी।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव भुरनी खतीरपुर निवासी राधेश्याम पुत्र राजाराम रेलवे से रिटायर्ड हैं। मंगलवार को राधेश्याम साईकिल पर सवार होकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तीन लाख की नकदी जमा कराने गया था। बैंक कर्मी ने तीन लाख की नकदी कैश होने के चलते पैन कार्ड मांगा। जिसको लेने के लिये राधेश्याम घर जाने लगा। दोपहर करीब ढाई बजे लक्सरी फाटक के पास राधेश्याम पहुंचा तो पीछे से आए हथियारबंद बदमाशों ने राधेश्याम को गोली मार दी। गोली लगते ही राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश राधेश्याम का नकदी से बैंग लूटकर फरार हो गये। दिन दहाडे़ लूट और हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा व सीओ चंदन सिंह बिष्ट व तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर हत्याकांड का खुलासा करने पर फोकस कर दिया है। पुलिस ने इसी संबंध में बैंक के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश बैंक से ही पीछे लगे थे। बदमाशों को राधेश्याम के पास नकदी होने की जानकारी थी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस को केस में जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।