चोरी की झूठी सूचना पर युवक पहुंचा जेल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। कार चोरी की झूठी सूचना एक युवक को भारी पड़ गई। पुलिस ने कार को बरामद कर जब पूछताछ की तो पूरा प्रकरण आपसी लेनदेन के विवाद का निकलकर सामने आया। पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि धीरज कंसल पुत्र सुभाष कंसल निवासी शिव मंदिर कालोनी लाल मंदिर ज्वालापुर ने सूचना दी की उसकी वरना कार यूपी 14 बीए- 0017 अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं। कार चोरी की सूचना को पुलिस ने कंट्रोल रूम से प्रसारित करा दिया। सूचना प्रसारित होते ही जनपद की पुलिस कार की बरामदगी में जुट गई। थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत बालाबाली पुल के समीप पुलिस ने उक्त कार को रोक लिया। कार चालक ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र हरी सिंह निवासी हरबंसवाला, थाना बढ़ापुर, बिजनौर यूपी बताया। रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि धीरज कंसल ने वाहन को खरीदा था। धीरज ने पैसे नहीं दिए, तो वह अपनी कार लेकर वापस जा रहा था। लेकिन धीरज कंसल ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी सूचना दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर धीरज कंसल को गिरफ्तार कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *