रिमझिम—रिमझिम बारिश की फुहारे पुलिस और शिवभक्तों को राहत




Listen to this article

नवीन चौहान
आसमान से रिमझिम—रिमझिक बारिश की फुहारे पुलिस और कांवड़ियों को राहत प्रदान कर रही है। कड़ाके की गर्मी के बीच बारिश ने मौसम में ठंडक बना दी है। जिससे पुलिसकर्मियों की थोड़ी मुसीबत कम हुई है। हालांकि सड़कों पर जमा होने वाले कीचड़ के चलते जाम की समस्या बनने लगी है।
शुक्रवार और शनिवार को मौसम अनुकूल रहा। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को थोड़ी राहत मिली। कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रिरत करने में जुटी पुलिस बारिश के बावजूद सड़कों पर मोर्चा संभाले रही। पुलिस ने कांवड़ियों के वाहनों की स्पीड को काबू किया और लेन में चलाते रहे। लेकिन बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। गडढ़ों में पानी भरने के कारण वाहनों एक दूसरे से टकराने लगे। कुछ स्थानों पर बाइक पलट गई। लेकिन मौसम की ठंडक ने पुलिस और शिवभक्तों को राहत प्रदान की।