कांवड़ियों के वाहनों से हरिद्वार में आक्सीजन की कमी, दिल के मरीजों की आफत




नवीन चौहान
शिवभक्तों की हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़ और उनके वाहनों के प्रदूषण के चलते आक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। डीजे के शोरगुल के चलते जहां दिल के मरीजों को तकलीफ उठानी पड़ रही है। वही पुलिस व्यवस्थाओं को बनाने में पूरा प्रयास कर रही है। कांवड़ियों के वाहनों की व्यवस्था को बनाने के लिए सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है।
कांवड़ मेला अपने पूरे चरम पर है। दिल्ली और हरियाणा की ओर से भारी संख्या में डाक कांवड़ हरिद्वार पहुंच रही है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों के वाहन को रूड़की से लक्सर मार्ग पर निकालते हुए जगजीतपुर दक्ष मार्ग से बैरागी कैंप की ओर रवाना कर रही है। कांवड़ लेकर जाने वाले डाक कांवड़ियों को हाइवे से रवाना कर रही है। लेकिन कांवड़ियों की अपार भीड़ ने हरिद्वार में आक्सीजन की कमी को महसूस करा दिया है। शहरी क्षेत्रों में जगजीतपुर, कृष्णानगर पहुंचते ही सांस लेने में तकलीफ महसूस की जा सकती है। ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण दोनों एक साथ मरीजों के लिए संकट पैदा कर रहे है। बिना लाइलेंसर की बाइक ध्वनि प्रदूषण में इजाफा कर रही है। हालांकि इंद्रदेव की कृपा शिवभक्तों और पुलिस पर बनी हुई है। जिसके चलते मौसम में ठंडक हो गई है।

Fwd: Watch “कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का जन सैलाब” on YouTube


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *