हरिद्वार में बदमाशों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कनखल के कृष्णानगर जगजीतपुर मार्ग पर एचईसी कॉलेज के सामने अज्ञात तीन बदमाशों ने एक फाइनेंसर से डेढ़ लाख रुपए लूट गए. फाइनेंसर कलेक्शन करके घर की ओर जा रहा था. लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है. कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश बताए जा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि 3 लोगों ने उसे रोक लिया. सिर पर डंडा मारा और बैग लेकर फरार हो गए.
हरिद्वार में बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम



