हरिद्वार में गुलदार ने ट्रक ड्राइवर पर बोला हमला.घायल




Listen to this article

हरिद्वार में गुलदार ने ट्रक ड्राइवर पर बोला हमला.घायल हरिद्वार के सिडकुल में एक गुलदार ने ट्रक ड्राइवर पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया. ट्रक ड्राइवर अपना काम निपटा कर घर जा रहा था. गुलदार के हमले से घायल चालक ने किस तरह अपनी जान बचाई. घायल ट्रक ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर का काम करने वाला शिवदयाल शनिवार की देर रात काम निपटा कर किसी काम से महादेव पुरम की तरफ जा रहा था। महादेवपुरा में अंधेरा होने के कारण जंगल से निकलकर आए यह गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया गुलदार ने शिवदयाल को कई जगह पर पंजे मारे जिससे वह घायल हो गया इसके बाद किसी तरह जान बचाकर शिवदयाल वहां से भाग निकला रास्ते में लोगों ने शिवदयाल को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया थानाध्यक्ष सिडकुल एसएल बुटोला ने बताया कि शिवदयाल की हालत फिलहाल ठीक है उसे गुलदार ने नाखून मारे हैं जिससे वह घायल हुआ है।