बेखौफ बदमाशों ने सरेराह महिला की चेन लूटी,हरिद्वार की घटन
नवीन चौहान,हरिद्वार । चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो को पुलिस पकड़ भी नहीं पाई थी।कि बेखौफ बदमाशों ने एक ओर घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी ।एक बार फिर बदमाशो ने कनखल में लूट की।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया।लेकिन बदमाशो का कोई पता नहीं चल पाया।
शनिवार की रात करीब आठ बजे कनखल दत्त कुटीर निवासी ममता पत्नी बृजपाल सड़क पर जा रही थी,इसी दौरान बाइक सवार बदमाशो ने ममता की चेन पर झपटा मारा।ममता बदमाशो से भिड़ गई ।से मार पीट कर बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। महिला ने चेन लूटेरों से संघर्ष भी किया । इसी संघर्ष का नतीजा यह रहा कि आधी चेन महिला के हाथ में रह गई और आधी चेन लुटेरे ले उड़े । महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने बाइक सवार बदमाशो का पीछे दौड़ भी लगाई । लेकिन बाइक सवार तेजी से बंगाली मोड़ से शंकराचार्य चौक की ओर निकल गए । बदमाश निकल भागने के बाद पुलिस फिर से सड़कों की खाक छान रही हैं ।
बेखौफ बदमाशों ने सरेराह महिला की चेन लूटी,हरिद्वार की घटना

