मारपीट कर बंधक बनाया लूटे 12 हजार, पुलिस ने खोली पोल




नवीन चौहान
सिडकुल में सामान छोड़ने आए एक वाहन के चालक और परिचालक को मारपीट कर तीन घंटे तक बंधक बनाकर 12 हजार लूटने के सनसनीखेज प्रकरण ने शहर में सनसनी मचा दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर आए पीडि़तों ने पुलिस को लूट की कहानी सुनाई। पीडि़त बुरी तरह से नशे की हालत में था। पुलिस ने पीडि़तों की बात सुनी तो प्रकरण मारपीट का निकला। ढाबे पर खाना खाने के बाद आपसी विवाद के बाद विक्रम में सवार चार लोगों ने पीडि़तों से मारपीट की। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल कराकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की हैं।
शनिवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति बहादराबाद थाने पहुंचा। पीडि़त ने खुद का परिचय सहारनपुर के थाना फतेहपुर, छुटमलपुर गांव रामखेड़ी निवासी सोमवीर के रूप में दिया। सोमवीर व उनके परिचालक ने एसओ बहादराबाद राजीव उनियाल को बताया कि वह एक वाहन का चालक है और सिडकुल सामन छोड़ने आया था। सहारनपुर वापिसी जाने से पहले जुर्स कंट्री से आगे कुछ दूरी पर सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने बैठ गया। इसी दौरान चार लोगों ने उनको जबरन एक विक्रम वाहन में बैठाया और सुनसान इलाके में ले गए। जहां उनको मारा पीटा गया और करीब 12 हजार की नकदी लूट ली। एसओ राजीव उनियाल को सोमवीर के मुंह से शराब की दुगंध आई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वह क्षेत्र ज्वालापुर कोतवाली के अंतर्गत आया। एसओ राजीव उनियाल ने घटना की जानकारी ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को दी। लूट की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल, एक उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ पीडि़तों के पास पहुंचे। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने पीडित सोमवीर की बात सुनी और घटनास्थल ढाबा संचालक से पूछताछ की। ढाबे मालिक ने लूट की घटना होने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को कहानी में संदिग्ध दिखाई पड़ने लगी। पीडि़तों के बयान उनकी घटना से मेल नहीं खा रहे थे। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने सोमवीर को पूरा सच बताने के लिये जोर दिया। इसके बाद पीडि़त सोमवीर ने पुलिस को बताया कि विक्रम वाहन में सवार लोग भी ढाबे पर आए थे। इस दौरान आपसी विवाद हुआ था। ढाबे के बाहर से उक्त चारों लोगों ने उनको जबरन विक्रम वाहन में उठाकर ले गए। और मारपीट की। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर मिलने के बाद उनका मेडिकल कराया और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया लूट जैसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आई हैं। शराब पीने के बाद आपसी विवाद हुआ था। आरोपियों को तस्दीक कराया जा रहा है। विक्रम में उक्त चार लोग कौन थे। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही हैं। दोनों लोगों के काफी चोट हैं। लेकिन ये दोनों लोग भी शराब के नशे में धुत थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *