हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आजादी के पर्व का 71वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवान राकेश चंद्रा के पुत्र चिराग जोशी के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रांगण भारत माता की जय जयकार से गुंजायमान हो गया। डीएवी परिसर देशभक्ति से सराबोर हो गया। स्कूल के बच्चों ने नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर में पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बनाने में सहयोग करने की शपथ दिलाई।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में 71वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने देश के वीर शहीदों को नमन किया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुये प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त सन 1947 को देश को आजाद हुआ था। इसी के साथ भारत छोड़ो आंदोलन की भी 75वीं वर्षगांठ चल रही है। आजादी दिलाने के लिये हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। लेकिन आज हम उस आजादी को संजोये रखने में बहुत हद तक कामयाब नहीं हो पा रहे है। हम लापरवाही और अनुशासन से जी रहे है। हम अपने संविधान को भूल रहे है। हमारे क्या कर्तव्य है इस बात पर भी हमारा ध्यान नहीं है। हम सभी को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिये। आजादी मिलने के बाद से हम अपने लिये ही जीने के आदी हो गये। जबकि वास्तविक रुप से हमको देश के लिये जीना चाहिये। इस वर्षगांठ और आजादी के पर्व पर देश के लिये कुछ करने का संकल्प करना है। ताकि 2022 तक देश में आमूल चूल परिवर्तन हो सके। उन्होंने कहा कि संकल्प लेने से नहीं संकल्प पर काम करने से काम चलेगा। उन्होंने स्कूल प्रांगण में मौजूद सभी को स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और गरीबी मुक्त रत को बनाने में सहयोग करने की शपथ दिलाई। मंच का संचालन स्कूल के विद्यार्थी आर्यन गुप्ता व अक्षत तिवारी ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
डीएवी के बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां
हरिद्वार। आजादी का जश्न मना रहे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सैनिकों की बेशभूषा में स्कूली बच्चों ने देश के शहीदों को श्रद्वाजंलि दी।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा चार की पर्णिका पटपटिया ने अपने साथी विद्यार्थियों के साथ मेक इन इंडिया एवं देश की तत्कालिक गतिविधियों से अवगत कराते हुये यह जताया कि नन्हें बच्चे भी अपने देश की सभी गतिविधियों पर नजर रखते है। तथा देशभक्ति की लौ अपने भीतर जलाये हुये हैं। कक्षा यूकेजी की छात्रा इशिका, यैंगखोम, दर्शिता सलूजा, शिवानी आहूजा, कक्षा चार के नवजोत सिंह कौशल एवं कक्षा दो की अशुति चतुर्वेदी ने देशभक्ति के जज्बे को कविता में पिरोया।
उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। ग्रुप गायन एवं ग्रुप नृत्य में यारा दिलदारा मेरा दिल करदा में कक्षा तीसरी एवं चार के विद्यार्थियों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कक्षा तीसरी की छात्रा स्योना ने अपने भाषण मे भारत की आजादी की गाथा आज के भारत की तस्वीर प्रस्तुत की। प्राथमिक कक्षाओं की सुपवाइजरी हेड श्री मति कुसुम बाला त्यागी ने सभी उपस्थिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम समापन से पूर्व राष्ट्रगान गाया गया।