न्यूज 127.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के द्वारा जिला न्यायालय के मुख्य द्वार से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये मोबाइल पूरे जनपद में कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का कार्य करेगी।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी गई मोबाइल वैन पूरे जिले में भ्रमण कर न्याय सबके लिए सुलभ हो का प्रचार व प्रसार करेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश अंजुश्री जुयाल, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज सिमरनजीत कौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार व चीफ डिफेंस कौंसिल सुधीर त्यागी, डी0एल0एस0ए0 द्वारा हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया गया।
राज्य विधिक सेवा द्वारा प्रदत्त मोबाइल वैन ग्रामीणों को चलचित्र के द्वारा न्याय के प्रति जागरूक करेगी तथा उसमें उपलब्ध साहित्य जिसमें सरल भाषा में कानूनी ज्ञान है उसका भी वितरण किया जायेगा। ये वैन दिनांक- 03.12.2024 व 04.12.2024 तक तथा पूरे जिले में गांव-गांव व जिले के अंतिम छोर तक जाकर लोगो को विधिक जागरूकता प्रदान करेगी वैन में एक अधिवक्ता संगीता भारद्वाज के साथ दो पी0एल0वी0 (अधिकार रक्षक) भी ग्रामीणों की विधिक शंकाओं का निवारण हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर, अपर जिला जज द्वितीय संजीव कुमार, अपर जिला जज तृतीय अनिरूध भट्ट, चतुर्थ अपर जिला जज राजू श्रीवास्तव, विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट चन्दमणि राय, परिवार न्यायाधीश शिवकांत द्विवेदी, सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग सन्दीप कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर, डिप्टी डिफेंस कौंसिल डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव व रमन सैनी, असिस्टेन्ट डिफेंस कौंसिल रजिया अख्तर व असिस्टेन्ट डिफेंस कौंसिल आदिल अली जिला बार संघ के सचिव सतीश चौहान, जिला बार संघ हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता तरसेम चौहान, कुलदीप सिंह, अविनाश शर्मा, प्रवीण चौहान, जश्महेंद्रसिंह, चंद्रमोहन त्रिपाठी, कृष्ण कुमार सैनी, सुनील शर्मा, अजरा कोमल, जिगर श्रीवास्तव, दिक्षा सिंह, सीमा चौहान, राकेश सैनी, भारत भूषण, संतोष कुमार चन्द्रा, मनोज धीमान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Haridwar News: कानून के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना


