Haridwar news: द विज़डम ग्लोबल स्कूल ने श्री गंगा सभा के साथ मिलकर किया बच्चों को जागरूक




Listen to this article

नवीन चौहान.
शनिवार को द विज़डम ग्लोबल स्कूल के सभागार में श्री गंगा सभा हरिद्वार तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

प्रधानाचार्य संजय देवांगन ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बच्चों को जीवनदायिनी माँ गंगा के महत्त्व और उसे सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने सभी को माँ गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की शपथ दिलाई।

देश के भावी भविष्य प्यारे बच्चों ने भी शपथ लेकर पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। मंच पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारी सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्जवल पंडित तथा मनोज झा मंचासीन थे। मंच संचालन शिक्षिका ऋचा त्रिखा गुप्ता ने किया।