हरिद्वार। हरिद्वार के क्रिकेट खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया की डैरन लैडमन क्रिकेट अकादमी के फिटनेस कैंप में जाने का सुनहरा अवसर है। दिल्ली की वर्ल्ड वाइड टैलेंट भारत के छह राज्यों से 50 प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कर रही है। जिसका कैंप 12 व 13 सितंबर को कनखल जगजीतपुर के क्रिकेट मैदान पर किया जायेगा। भारत टीम के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह इस चयन प्रक्रिया में बच्चों का चयन करेंगे। जबकि पूर्व रणजी खिलाड़ी अतहर अली क्रिकेटरों को फिटनेस के टिप्स देंगे।
पूर्व रणजी खिलाड़ी और क्रिकेट जगत के नामी कोच अतहर अली ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुये कैंप के संबंध में जानकारी। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उनकी फिटनेस को निखारने के लिये मेहनत करनी पड़ती है। इसी के चलते छह राज्यों के यूपी पंजाब, हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में चयन शिविर लगाया गया है। वर्ल्ड वाइड टैलेंट के चैयरमेन विशाल उप्पल व फैजल रिजवी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को तीन सप्ताह के लिये आस्ट्रेलिया भेजा जायेगा। जहां उनको फिटनेस मंत्र दिये जायेगे। खिलाड़ी चयन के लिये यूपी, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में ट्रायल होगा। कानपुर, इलाहाबाद व लखनऊ में ट्रालय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जबकि हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कुछ शहरों में ट्रायल किया जाना है। प्रेस वार्ता में रवि सिंह, संदीप चौधरी, रविंदर रावत, राहुल गुप्ता, दीपक मलावत, उमेश कश्यप, आदिल सैफी विजय शर्मा आदि क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
क्रिकेट खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया जाने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी खबर



